मनसरवा नाले के अतिक्रमण ने रुलाया
गया : वार्ड 46 में रोड व नाली पर दो करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं. इसके बावजूद यहां की कई कॉलोनियों में मनसरवा नाले के अतिक्रमण के कारण बरसात में जलजमाव से लोग परेशान होते हैं. हालांकि, आठ दलित बस्तियों की तसवीर पूरी तरह बदल दी गयी है. इस बार के चुनाव […]
गया : वार्ड 46 में रोड व नाली पर दो करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं. इसके बावजूद यहां की कई कॉलोनियों में मनसरवा नाले के अतिक्रमण के कारण बरसात में जलजमाव से लोग परेशान होते हैं. हालांकि, आठ दलित बस्तियों की तसवीर पूरी तरह बदल दी गयी है. इस बार के चुनाव में वार्ड को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वर्तमान पार्षद अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं.