गया : आजाद पार्क में आयोजित अहिवरण मेले के अवसर पर समाज की आेर से शाेभायात्रा निकाली गयी. रथ पर अपने आराध्य अहिवरणजी की तसवीर रख कर नगर भ्रमण कराया गया. शाेभायात्रा आजाद पार्क से निकल कर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: आजाद पार्क पहुंची. कार्यक्रम के दाैरान बच्चाें के बीच करायी गयी प्रतियाेगिता के विजेताआें के बीच पुरस्कार बांटे गये. साथ ही, मैजिक शाे व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.
इस माैके पर वर्णवाल समाज के अध्यक्ष महेंद्र वर्णवाल, सचिव बच्चू लाल वर्णवाल व काेषाध्यक्ष विक्की वर्णवाल ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व राजू वर्णवाल को सम्मानित किया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस राज्य में नारी शक्ति का स्वरूप दिखाई देगा, वहां सामाजिक कार्याें काे आगे बढ़ने से काेई राेक नहीं सकता. नारी शक्ति की ज्याेति जला कर प्रदेश काे आगे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि घर के अंदर व बाहर महिलाएं आंदाेलन छेड़ें, जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने कहा कि वर्णवाल समाज व वैश्याें की जितनी संख्या है, उतनी राजनीति में भागीदारी नहीं.