चालक-खलासी फरार

गया/शेरघाटी: झारखंड के गढ़वा जिले से लाखों रुपयों का माल लेकर गायब हुए ट्रक को पुलिस ने गुरुवार को शेरघाटी के रमना मुहल्ले से बरामद किया. शेरघाटी पुलिस ने गढ़वा पुलिस को बुला कर ट्रक को सौंप दिया. इस मामले को लेकर गढ़वा व शेरघाटी पुलिस ने जुबैर आलम नामक एक व्यक्ति से पूछताछ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

गया/शेरघाटी: झारखंड के गढ़वा जिले से लाखों रुपयों का माल लेकर गायब हुए ट्रक को पुलिस ने गुरुवार को शेरघाटी के रमना मुहल्ले से बरामद किया. शेरघाटी पुलिस ने गढ़वा पुलिस को बुला कर ट्रक को सौंप दिया. इस मामले को लेकर गढ़वा व शेरघाटी पुलिस ने जुबैर आलम नामक एक व्यक्ति से पूछताछ के लिए उसकी खोज कर रही है. लेकिन, वह व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लगा. गढ़वा पुलिस ने बरामद ट्रक को शेरघाटी पुलिस के हवाले कर दिया.

शेरघाटी के थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पांच मई को गढ़वा जिले के टाउन थाने से लाखों रुपये का सामान लेकर एक ट्रक रांची से निकला. लेकिन, तय समय के भीतर ट्रक रांची नहीं पहुंचा, तो ट्रांसपोर्टर व सामान के मालिक ने ट्रक की खोजबीन शुरू की. ट्रांसपोर्टर ने टाउन थाने में ट्रक मालिक सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गढ़वा पुलिस ने जुबैर आलम नाम के एक व्यक्ति की खोज कर रही है.

इसकी गिरफ्तारी के बाद सारा मामला स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने बताया कि जिस समय ट्रक को रमना मुहल्ले के मेला मैदान से पकड़ा गया, उस समय ट्रक पर प्याज लोड हो रहा था. एक ट्रांसपोर्टर प्याज को ट्रक से कोलकाता भेजने की तैयारी में था. लेकिन, जब उसे जानकारी मिली कि ट्रक पर केस दर्ज है तब ट्रांसपोर्टर ने प्याज अनलोड करा लिया. हालांकि ट्रक का चालक व खलासी पुलिस की पकड़ में नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version