आरसीसी प्रमुख ने करायी लड़की की शादी

गुरुआ: स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल बाबा बैजूधाम में गुरुवार को एक गरीब परिवार की लड़की की शादी धूमधाम से हुई. इसका सारा खर्च प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन आरसीसी प्रमुख विनोद मरांडी ने वहन किया. ताज्जुब इस बात का है कि एक घंटे से अधिक समय तक आरसीसी के शीर्ष नेता वहां रूके और शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

गुरुआ: स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल बाबा बैजूधाम में गुरुवार को एक गरीब परिवार की लड़की की शादी धूमधाम से हुई. इसका सारा खर्च प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन आरसीसी प्रमुख विनोद मरांडी ने वहन किया. ताज्जुब इस बात का है कि एक घंटे से अधिक समय तक आरसीसी के शीर्ष नेता वहां रूके और शादी समारोह में भाग लिया. लेकिन, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. नेता पूरी सुरक्षा के बीच आये और विवाह संपन्न करा चले गये.

जानकारी के अनुसार, बाबा बैजूधाम मंदिर में थाने के डीहा टोला जगलडीहा निवासी अजरुन मांझी की बेटी जानती कुमारी की शादी उसेवा गांव निवासी सरजु मांझी के बेटे प्रमोद मांझी के साथ संपन्न हुई. इसमें लड़की की ओर का सारा खर्च आरसीसी प्रमुख विनोद मरांडी ने वहन किया. वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथी चारों ओर पहरा दे रहे थे.

एक सवाल के जवाब में मरांडी ने कहा कि मैंने कई लड़कियों की शादियों का खर्च उठाया है. अगले एक साल में और भी गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियां करवाउंगा. जहां कहीं भी गरीब की शादी में पैसे की कमी आयेगी, मैं जरूर मदद करूंगा. ये मेरा वादा है. बाबा बैजूधाम के प्रांगण में कई अन्य जोड़ों की शादियां भी हुईं. इसको लेकर वहां पर काफी चहल-पहल दिखी.

Next Article

Exit mobile version