नादरागंज में युवक की हत्या, सनसनी

गया: शहरी इलाके में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इस इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में भी अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हुई है. अब इस इलाके में हत्या करने वाला गिरोह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

गया: शहरी इलाके में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इस इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में भी अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हुई है.

अब इस इलाके में हत्या करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है. गिरोह ने बुधवार की देर रात एक युवक की हत्या कर शव को नादरागंज मुहल्ला स्थित नाले में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह नाले में शव पाये जाने की सूचना फैलते ही नादरागंज, ब्राrाणी घाट, मल्लाह टोली सहित आसपास के अन्य मुहल्ले में सनसनी फैल गयी.

इसकी सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह व सब-इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और शव की पहचान करने की कोशिश की. थानाध्यक्ष ने आसपास के मुहल्ले में रहने वाले लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव की फोटोग्राफी करा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शहरी व आसपास के थानों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. शहर व आसपास के थानों में हाल के दिनों में हुए गुमशुदगी के रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हमलावरों ने युवक को गले में रस्सी लगा कर हत्या कर दी और उसे बोरा में बंद का नादरागंज-ब्राrाणी घाट मुहल्ले के नाला में फेंक दिया. मृतक के हाथ व पैर भी बंधा था. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version