जंकशन पर गंदगी का अंबार
गया: गया जंकशन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर पूरा करते हैं. इनमें विदेशी पर्यटकों की भी संख्या अच्छी खासी होती है. बोधगया आने वाले अधिसंख्य पर्यटक गया जंकशन से ही होकर आते हैं. गया जंकशन अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है. इसके बावजूद यहां हमेशा कूड़े का अंबार लगा रहता है. गंदगी का आलम […]
गया: गया जंकशन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर पूरा करते हैं. इनमें विदेशी पर्यटकों की भी संख्या अच्छी खासी होती है. बोधगया आने वाले अधिसंख्य पर्यटक गया जंकशन से ही होकर आते हैं. गया जंकशन अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है. इसके बावजूद यहां हमेशा कूड़े का अंबार लगा रहता है.
गंदगी का आलम ऐसा कि लोग नाक पर रूमाल रखने से खुद को रोक नहीं पाते. अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि यहां चारों ओर गंदगी ही गंदगी नजर आता है.
प्लेटफॉर्म नंबर एक का हाल भी बुरा है. इस प्लेटफॉर्म पर कई जगह गंदगी का ‘साम्राज्य’ है. समय पर सफाई नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किल होती है. इसी प्लेटफॉर्म पर अधिसंख्य लंबी दूरी की गाड़ियां आती-जाती हैं.
बावजूद इसके सफाई पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है. जब प्लेटफॉर्म नंबर एक का यह हाल है, तो दूसरे प्लेटफॉर्मो की सफाई का सहज अनुमान लगाया जा सकता है. यानी, गया जंकशन के सभी प्लेटफॉर्मो पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. जंकशन पर रेलवे ट्रैकों पर भी सफाई का बुरा हाल है. ट्रैकों की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से सांस लेना मुश्किल होता है. इतना ही नहीं, यात्रियों के ठहरने के लिए बने वेटिंग हॉल के अंदर भी गंदगी फैली रहती है. साथ ही मुख्य द्वार पर भी गंदगी फैली रहती है.