गोलीबारी मामले में पुलिस 30 घंटे बाद भी खाली हाथ

मानपुर. जोड़ा मसजिद बकसरिया टोला मुहल्ले में रविवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी व बमबाजी की घटना के 30 घंटे गुजर गये हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. इस घटना के बाद बकसरिया टोला के लोग किसी अनहोनी की आशंका में दिन गुजार रहे हैं. लोगों के चेहरों पर भय साफ देखा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 8:36 AM
मानपुर. जोड़ा मसजिद बकसरिया टोला मुहल्ले में रविवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी व बमबाजी की घटना के 30 घंटे गुजर गये हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. इस घटना के बाद बकसरिया टोला के लोग किसी अनहोनी की आशंका में दिन गुजार रहे हैं. लोगों के चेहरों पर भय साफ देखा जा सकता है.

थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी के घटना में अरविंद तांती ने मामला दर्ज कराते हुए कारु मांझी व छोटू कुमार के साथ चार अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया है. श्री सिंह ने बताया कि घटनास्थल से बरामद दोनों बमों को रविवार की देर रात निष्क्रिय कर दिया गया. इसके लिए विशेषज्ञों को काम में लगाया गया था. बम शक्तिशाली नहीं थे, लेकिन घातक जरूर थे. श्री सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version