आइटी की टीम कार्रवाई को तैयार

गया: कालेधन को बेनकाब करने के लिए आइटी (इनकम टैक्स) की जांच टीम तैयार हो गयी है. टीम को अब आदेश का इंतजार है. दिसंबर समाप्त होते ही वह पूरी तरह से एक्शन मोड में आ जायेगी. इस काम के लिए गोपनीय तरीके से एक बड़ी टीम तैयार की गयी है. साथ ही उन्हें धनकुबेरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 8:37 AM
गया: कालेधन को बेनकाब करने के लिए आइटी (इनकम टैक्स) की जांच टीम तैयार हो गयी है. टीम को अब आदेश का इंतजार है. दिसंबर समाप्त होते ही वह पूरी तरह से एक्शन मोड में आ जायेगी. इस काम के लिए गोपनीय तरीके से एक बड़ी टीम तैयार की गयी है. साथ ही उन्हें धनकुबेरों की लंबी फेहरिस्त भी दे दी गयी है. इसके आधार पर उन्हें छानबीन को अंजाम तक पहुंचाना होगा.

इन दिनों आयकर विभाग आयकर जमा करनेवालों की सत्यता की जांच में व्यस्त है. साथ ही वह कालाधन जमा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है. कड़ाई से सर्वे के साथ ही रेड की भी कार्रवाई की जानी है. गया रेंज से इस काम के लिए विभागीय आदेश पर इंस्पेक्टर पद के कर्मियों को टीम में भेजा गया है.

सूत्रों का कहना है कि जिनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है, उनकी सूची तैयार कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि जो सूची अभी सौंपी गयी है उसमें कुछ संशोधन कर जनवरी में संशोधित सूची दी जायेगी. साथ ही उन्हें कार्रवाई के आदेश भी दिये जायेंगे. सूची गोपनीय रखी गयी है. सूत्र का यह भी कहना है कि फिलहाल लोगों के पास दिसंबर तक का मौका है. इस बीच अपनी अघोषित संपत्ति व आय का खुलासा कर देते हैं, तो ठीक है, वरना जनवरी से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो जायेगी. विभाग के एक वरीय अधिकारी का कहना है कि जांच व रेड मारने का काम जांच टीम के जिम्मे है. टीम को कार्रवाई से जुड़े कई तरह की जिम्मेवारियां दी गयी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिन प्रतिष्ठानों का सर्वे होना है और जहां रेड मारी जानी है, वह भी लगभग तय है. टीम जल्द ही सर्वे का काम शुरू करने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version