25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जनवरी से शुरू हो रही पूजा में 200 जगहों पर तैनात रहेगी पुलिस

बोधगया. दो जनवरी से शुरू हो रहे कालचक्र पूजा को लेकर बोधगया क्षेत्र में 200 प्वाइंटों पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे. इनमें से कई पुलिस पोस्ट में व कई स्थानों पर सड़कों के किनारे भी सुरक्षाकर्मी मौजूद होंगे. सात जोन व 42 सबजोन के साथ ही सात स्थानों पर जांच-पड़ताल की भी व्यवस्था की गयी है. […]

बोधगया. दो जनवरी से शुरू हो रहे कालचक्र पूजा को लेकर बोधगया क्षेत्र में 200 प्वाइंटों पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे. इनमें से कई पुलिस पोस्ट में व कई स्थानों पर सड़कों के किनारे भी सुरक्षाकर्मी मौजूद होंगे. सात जोन व 42 सबजोन के साथ ही सात स्थानों पर जांच-पड़ताल की भी व्यवस्था की गयी है.

मंगलवार को कालचक्र पूजा अवधि में तैनात किये गये पुलिस पदाधिकारियों व कुछ जवानों को संबोधित करते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि सभी मोरचों पर तैनात सभी जवान व पदाधिकारी पूरी तरह चौकन्ना रहें व किसी भी तरह के संदेह की स्थिति में जांच-पड़ताल करते हुए जरूरी पड़ने पर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें.

एसएसपी ने जवानों को अलर्ट रहने व नसीहत भी दी कि कालचक्र पूजा में आनेवाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार के साथ पेश आयें व उनकी मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहें. एसएसपी ने मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था के साथ-साथ भीड़ को नियंत्रित रखने की दिशा में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. कहा गया कि सुरक्षा से संबंधित सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है, एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी, जबकि बोधगया में हर ओर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण ड्यूटी पर तैनात सभी जवान व अधिकारियों की गतिविधियों को भी हर वक्त देखा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें