गुरारू: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी देवी चंडी की रूप थीं. उन्होंने पाकिस्तान को जड़ से हिला कर रख दिया तथा पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगला देश का निर्माण किया. उक्त बातें बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहीं. वह गुरुवार को कांग्रेस द्वारा गुरारू बाजार के बुढ़वा महादेव स्थान में आयोजित स्व. इंदिरा गांधी के जन्मशताब्दी समारोह सह कांग्रेस के गुरुआ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी जिक्र करते हुए कहा कि इन्हीं लौह पुरुष के कारण ही कश्मीर व हैदराबाद आज भारत का हिस्सा है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब केंद्र में हमारी सरकार थी, तो किसानों द्वारा बैंकों से लिए गये 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया था. नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों द्वारा बैंकों से लिए गये 125 करोड़ के कर्ज को माफ कर दिया. यह देश के गरीबों के साथ धोखाधड़ी है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले को गलत करार देते हुए कहा कि इससे आमजनों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंको में घंटों लाइन में लगने के बाद भी लोगों को अपना पैसा नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कर गरीबों के हक में काम किया है. सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल, हर घर में शौचालय व हर गांव में सड़क व नाली का जो लक्ष्य रखा है, उसे तेजी से पूरा किया जा रहा है.
उन्होंने सीओ रामप्रवेश राम को पशु अस्पताल व शौचालय निर्माण के लिए जगह चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. सभा को कांग्रेस नेता युगल किशोर सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद, कैलाश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष नवल कुमार, अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर बंद गुरारू चीनी मील के कर्मचारियों ने पिछले 18 वर्षो सें लंबित वेतन भुगतान के लिए मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. मंत्री ने कार्यक्रम के बाद मजदूर नेता शहीद अलखदेव नारायण सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय रंजन ने की.