चौकसी: सुरक्षाकर्मियों काे दें जरूरी सुझाव-निर्देश
बोधगया: कालचक्र पूजा को लेकर बोधगया में तैनात किये गये पुलिस के जवानों को मुकम्मल जानकारी देने के लिए एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार व एटीएस आइजी सुनील कुमार झा ने गुरुवार को यहां निर्देश दिया. बोधगया में बहाल की गयी सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व […]
बोधगया: कालचक्र पूजा को लेकर बोधगया में तैनात किये गये पुलिस के जवानों को मुकम्मल जानकारी देने के लिए एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार व एटीएस आइजी सुनील कुमार झा ने गुरुवार को यहां निर्देश दिया. बोधगया में बहाल की गयी सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि मेला की ड्यूटी में तैनात किये गये जवानों को इस बात के लिए ताकीद कर दिया जाये कि यहां आये सभी बौद्ध श्रद्धालु हिंदी नहीं समझ पाते हैं.
इस कारण कोशिश हो कि शालीनता से उन्हें हैंडल किया जाये व उनकी सुरक्षा की गारंटी हो. भाषाई समस्या देखते हुए एडीजी ने कहा कि श्रद्धालुओं को सही जानकारी देने व उनके साथ बेहतर व्यवहार के साथ पेश आने के लिए जवानों की ब्रीफिंग की जाये व उनकी तैनातीवाले स्थानों पर जांच भी की जाये.
दलाई लामा की सुरक्षा सर्वोपरि
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दलाई लामा की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए व उनके खान-पान से लेकर चाय तक पर निगरानी रखी जाये. इसके अलावा कालचक्र मैदान, जहां दो जनवरी से कालचक्र पूजा का आयोजन होना है, पर सुरक्षा व क्राउड कंट्रोल के लिए हर बिंदुओं पर नजर रखने, श्रद्धालुओं के आवासन स्थलों पर पैट्रोलिंग की व्यवस्था और अन्य गतिविधियों पर भी निगरानी रखने को कहा गया. सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर चर्चा व निर्देश के बाद एडीजी व आइजी ने महाबोधि मंदिर का जायजा लिया और सभी सिक्युरिटी प्वाइंट की जांच की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिये. बैठक में सिटी एसपी अवकाश कुमार, एएसपी बलिराम चौधरी,सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, आइबी के अधिकारी व कालचक्र पूजा को लेकर बोधगया में तैनात सभी डीएसपी व बोधगया के थानाध्यक्ष नरेश कुमार शामिल हुए.