कोरमा के लोगों ने रोका मनरेगा भवन का निर्माण

गया: नगर प्रखंड की कोरमा पंचायत में आवंटित जगह पर मनरेगा भवन न बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया और इनलोगों ने जम कर हंगामा भी किया. वार्ड-12 की पूर्व वार्ड सदस्य अनिता देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि वर्ष 2012-13 में मनरेगा भवन निर्माण की योजना पारित हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 9:11 AM

गया: नगर प्रखंड की कोरमा पंचायत में आवंटित जगह पर मनरेगा भवन न बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया और इनलोगों ने जम कर हंगामा भी किया.

वार्ड-12 की पूर्व वार्ड सदस्य अनिता देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि वर्ष 2012-13 में मनरेगा भवन निर्माण की योजना पारित हुई थी. भवन अब बनना शुरू हुआ है. 2013 में हुई आम सभा में मनरेगा भवन के लिए पंचायत मुख्यालय पर जमीन आवंटित की गयी थी. लेकिन, आवंटित जमीन के बदले भवन दूसरे स्थान पर बनाया जा रहा है. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है.

मुखिया पर आरोप
पूर्व वार्ड सदस्य अनिता देवी ने आरोप लगाया कि मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ आमसभा कर पंचायत मुख्यालय पर आवंटित जमीन को बदल कर अपनी निजी जमीन पर मनरेगा भवन का निर्माण करा रहे हैं.

कहते हैं पदाधिकारी
प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी सरिता कुमारी ने बताया कि जिस जमीन पर मनरेगा भवन बनाया जा रहा है, उसकी जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि फिर से आमसभा बुलायी जायेगी. ग्रामीणों से राय लेकर मनरेगा भवन का निर्माण कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version