नये साल में मेडिकल काॅलेज में होगी बीएससी इन नर्सिंग की पढ़ाई

नये साल में तैयार हो जायेगा भवन, 33 करोड़ का प्रोजेक्ट बीएससी इन नर्सिंग का मगध में पहला काॅलेज गया : नये साल में गया को बीएससी इन नर्सिंग काॅलेज का तोहफा मिलने की पूरी संभावना है. मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में बीएससी इन नर्सिंग काॅलेज खोले जाने के प्रस्ताव पर काम शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 7:21 AM

नये साल में तैयार हो जायेगा भवन, 33 करोड़ का प्रोजेक्ट

बीएससी इन नर्सिंग का मगध में पहला काॅलेज
गया : नये साल में गया को बीएससी इन नर्सिंग काॅलेज का तोहफा मिलने की पूरी संभावना है. मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में बीएससी इन नर्सिंग काॅलेज खोले जाने के प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 33 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है. काॅलेज निर्माण के लिए बिल आॅफ क्वांटिटी तैयार कर लिया गया है. 2017 में इसकी पूरी संभावना है कि भवन बन कर तैयार हो जाये. इसके बाद बीएससी नर्सिंग के लिए नामांकन भी शुरू कर दिया जायेगा. यह नर्सिंग काॅलेज मगध प्रमंडल का पहला काॅलेज होगा.
बीएससी इन नर्सिंग एक अंडर गैज्यूएट कोर्स है. चार वर्षों के इस कोर्स में छात्राओं को नर्सिंग की बेसिक जानकारी,नर्सिंग साइंस,रिसर्च,लीडरशीप व एक वरीय नर्स के लिए जरूरी हर तकनीक की पढ़ाई होगी. इसके अलावा समाज शास्त्र की भी जानकारी छात्राओं को दी जायेगी. बैचलर कोर्स के बाद छात्राओं को स्वास्थ क्षेत्र में काम कर रही बड़ी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में काम करने का मौका मिल सकेगा.
अभी तक एएनएम की पढ़ाई गया में अभी तक नर्सिंग के लिए एएनएम की पढ़ाई हो रही है. मगध मेडिकल काॅलेज कैंपस में बने एएनएम स्कूल में हर वर्ष 100 सीटों पर नामांकन होता है. इस स्कूल की भी स्थिति बेहद खराब है. जानकारी के मुताबिक स्कूल के जीर्णोद्धार की योजना भी बन गयी है. नये साल में यहां भी मरम्मती का काम शुरू हो जायेगा. इधर प्रभावती अस्पताल में जीएनएम की पढ़ाई हो रही है. बीएससी इन नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाने से मगध में नर्सिंग क्षेत्र में भविष्य बनाने की इच्छुक लड़कियों को एक बेहतर मौका मिल सकेगा.
बीएससी इन नर्सिंग का प्रस्ताव 2015-16 में तैयार हो चुका था. काॅलेज निर्माण के लिए प्राइमरी प्रक्रियाएं पूरी कर लेने के बाद अब बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड इसकी टेंडर प्रकिया पर काम शुरू कर रहा है.नये साल में इसके निर्माण की पूरी संभावना है.
डाॅ सुशील प्रसाद महतो,प्राचार्य,मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल

Next Article

Exit mobile version