जगन्नाथ मंदिर के सामने से हटाया गया कूड़ा, हुई साफ-सफाई भी
बोधगया : कालचक्र पूजा के दौरान बोधगया में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन सफाईकर्मियों व पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण महाबोधि मंदिर के पास स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर के पास सोमवार को कचरे का अंबार लगा था. इसे प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया और इसके बाद मंगलवार को कचरे की […]
बोधगया : कालचक्र पूजा के दौरान बोधगया में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन सफाईकर्मियों व पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण महाबोधि मंदिर के पास स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर के पास सोमवार को कचरे का अंबार लगा था. इसे प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया और इसके बाद मंगलवार को कचरे की सफाई की गयी व ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया गया. इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन की ओर से परिसर की साफ-सफाई करायी गयी. उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं व इसी रास्ते से लोग स्वास्थ्य केंद्र व सब्जी मंडी वाले इलाके में आते हैं. महाबोधि मंदिर तक पहुंचने के लिए भी लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं.