फॉर्म भरने में ज्यादा पैसे लेने पर डुमरिया मोड़ के पास सड़क जाम
इमामगंज : मैट्रिक के फाॅर्म भरने में शिक्षकों के द्वारा ज्यादा रुपये मांगने से नाराज छात्रों ने डुमरिया मोड़ पर जाम लगाते हुए टायर जला कर आक्रोश प्रकट किया. जाम स्थल पर मौजूद बच्चों ने बताया कि सरकार के द्वारा तय राशि के तिगुना और चौगुना शिवम हाइस्कूल के शिक्षकों के द्वारा फाॅर्म भरने में […]
इमामगंज : मैट्रिक के फाॅर्म भरने में शिक्षकों के द्वारा ज्यादा रुपये मांगने से नाराज छात्रों ने डुमरिया मोड़ पर जाम लगाते हुए टायर जला कर आक्रोश प्रकट किया. जाम स्थल पर मौजूद बच्चों ने बताया कि सरकार के द्वारा तय राशि के तिगुना और चौगुना शिवम हाइस्कूल के शिक्षकों के द्वारा फाॅर्म भरने में मांग की जा रही है.
बच्चों ने बताया कि 580 रुपये की जगह पर शिक्षक दो हजार रुपये से अधिक की मांग कर रहे हैं. इधर, बच्चों के द्वारा जाम की सूचना पर इमामगंज पुलिस पहुंची व समझा-बुझा कर जाम हटवाया. विद्यालय के शिक्षक श्याम किशोर पांडेय ने बताया कि अभी तक फाॅर्म भरने की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. इसके बाद भी बच्चे फाॅर्म भरने में ज्यादा रुपये लेने की बात कर रहे हैं यह एक साजिश है.