पूरा शहर घूम लिया, नहीं मिला 500 रुपये का नोट
समस्या. नये नोट का संकट बरकरार, ग्राहक लगा रहे चक्कर गया : 500 रुपये के नये नोट लोगों के लिए लोगों को अब भी जूझना पड़ रहा है. नये साल पर लोग नयी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एटीएम से अब भी नोट निकालने जाने वाले ग्राहकों को 500 रुपये के नोट के लिए अब […]
समस्या. नये नोट का संकट बरकरार, ग्राहक लगा रहे चक्कर
गया : 500 रुपये के नये नोट लोगों के लिए लोगों को अब भी जूझना पड़ रहा है. नये साल पर लोग नयी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एटीएम से अब भी नोट निकालने जाने वाले ग्राहकों को 500 रुपये के नोट के लिए अब भी तरसना पड़ रहा है. बैंकों में भी 500 रुपये का नये नोट उपलब्ध नहीं हैं. 500 रुपये के नोट नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. शहर की अधिकतर एटीएम की स्थिति है कि वहां से 500 व 100 रुपये के नोट नहीं निकल रहे हैं. सिर्फ 2000 रुपये के नोट उपलब्ध हैं. अब समस्या है कि जिस व्यक्ति को छह से सात सौ रुपये की आवश्यकता है, उन्हें मायूस होना पड़ रहा हैं. हालांकि, बैंकों के पास 100 रुपये के पर्याप्त नोट उपलब्ध हैं. एटीएम में 100 रुपये के नोट भी डाले जा रहे हैं. अब समस्या है कि 500 रुपये के नोट नहीं होने के कारण 100 रुपये के नोटों की खपत बढ़ गयी है और काफी कम समय में एटीएम से 100 रुपये के नोट समाप्त हो जा रहे हैं. ऐसी स्थिति प्रतिदिन सामने आ रही है.
दो हजार के बजाय निकाल रहे 1900 रुपये : बैंकिंग कामकाज से जुड़े एक अधिकारी बताते हैं कि एटीएम दो प्रकार के होते हैं. एक सामान्य साइज का और दूसरा बड़ा. हर एटीएम में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा 500 रुपये के नोटों को रखने के लिए दो कैसेट (एक तरह का बॉक्स, जिसमें रुपये रखे जाते हैं), 2000 रुपये का एक कैसेट व 100 रुपये का एक कैसेट बनाया गया है.
सामान्य साइज वाले एटीएम के एक कैसेट में अधिक से अधिक 20 हजार पीस नोट रखने की व्यवस्था है. 500 रुपये के नोट नहीं होने के कारण एटीएम में दो कैसेट खाली रह जाते हैं. रुपये निकालनेवाले 2000 के बजाय 1900 रुपये निकालते हैं. 100 रुपये के नोट रहने पर उन्हें सौ-सौ रुपये के 19 नोट मिल जाते हैं. लेकिन, अगर एटीएम में 500 रुपये के नोट रहते हैं, तो उन्हें 500 के तीन नोट व सौ रुपये के चार नोट मिलते हैं. ऐसी स्थिति में 100 रुपये के नोटों की खपत कम होती. लेकिन, 500 रुपये का नोट नहीं होने के कारण 100 रुपये के नोटों की खपत बढ़ गयी हैं.
आज से पीएनबी की एटीएम से मिल सकते हैं 500 रुपये के नोट
पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि नोटबंदी की घोषणा के कुछ दिनों बाद 500 रुपये के नोटों की एक खेप रिजर्व बैंक के द्वारा पीएनबी को भेजी गयी थी. लेकिन, उसके बाद नोट नहीं आये. इससे 500 रुपये के नोटों की काफी कमी हो गयी थी. बुधवार को रिजर्व बैंक के द्वारा 500 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गये.
गुरुवार से शहर स्थित पीएनबी की सभी एटीएम में 500 रुपये के नोट डाल दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि अब 100 रुपये के नोटों की किल्लत समाप्त हो गयी है. 10-15 दिनों का और मामला है. 500 रुपये के नोट आने शुरू हो गये हैं. संभावना है कि अगले एक सप्ताह में 500 रुपये के नोटों की कमी दूर हो जायेगी.
कॉटन मिल के पास रहनेवाले अर्जुन यादव बुधवार की रात बिसार तालाब के पास स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से छह सौ रुपया निकालने पहुंचे, पर रुपये नहीं मिले. एटीएम में 500 व 100 रुपये के नोट उपलब्ध नहीं थे. श्री यादव ने बताया कि उनके रिश्तेदार के खाते में 850 रुपये ही हैं. उन्हें छह सौ रुपये की आवश्यकता थी. स्टेशन रोड से होते हुए बिसार तालाब तक पहुंच गये, लेकिन किसी भी एटीएम में 500 व 100 रुपये के नोट नहीं होने के कारण उन्हें रुपये नहीं मिल सके.
स्वराजपुरी रोड स्थित एचडीएफसी एटीएम से निकालते नायाब समर
बुधवार की रात करीब आठ बजे स्वराजपुरी रोड स्थित एचडीएफसी एटीएम से रुपये निकालने आये शहर के मारुफगंज मुहल्ले के रहनेवाले नायाब समर बताते हैं कि उन्हें अपने बैंक खाते से 1500 रुपये निकालने थे. एटीएम के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि 500 व 100 रुपये के नोट नहीं हैं. नायाब समर ने बताया कि उन्हें अपने दोस्त को 15 सौ रुपये देने थे. अब कुछ सूझ नहीं रहा है. कई एटीएम घूम चुके, पर किसी एटीएम में 500 व 100 रुपये के नोट उपलब्ध नहीं हैं.
एटीएम में लगा दिया नोटिस
राय काशीनाथ मोड़ के पास स्थित आइसीआइसीआइ की एटीएम में बैंक अधिकारियों ने एटीएम के ऊपर सूचना लगा दी है कि यहां 2000 व 100 रुपये के ही नोट उपलब्ध हैं. 500 रुपये का नोट कब उपलब्ध होगा, इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है. बुधवार की रात आइसीआइसीआइ की एटीएम से रुपये निकालने आये मोहम्मद अली बताते हैं कि एटीएम से 4000 रुपयों की निकासी की. दोनों नोट दो-दो हजार के निकले हैं.