Advertisement
रसलपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पंप से दो लाख लूटे
गया : गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र स्थित रसलपुर में बुधवार की रात भगवती फिलिंग स्टेशन से लुटेरों ने पिस्टल दिखा कर दो लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों ने पहले कर्मचारियों को बंधक बनाया, फिर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पर चाकंद व बेलागंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन […]
गया : गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र स्थित रसलपुर में बुधवार की रात भगवती फिलिंग स्टेशन से लुटेरों ने पिस्टल दिखा कर दो लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों ने पहले कर्मचारियों को बंधक बनाया, फिर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पर चाकंद व बेलागंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू की.
पेट्रोल पंप के मालिक उपेंद्र कुमार ने बताया कि रात में साढ़े आठ बजे के बाद एकमोटरसाइकिल से तीन युवक बाइक में पेट्रोल लेने के बहाने पंप पर आये और बाइक से उतर कर सीधे पंप के दफ्तर में घुस गये. दफ्तर में कुरसी पर बैठ कर काम कर रहे कर्मियों को पिस्टल दिखायी व सारे रुपये देने की बात कही. एक कर्मचारी ने मौके से भागने की कोशिश की, तो लुटेरों ने उसकी कनपटी पर रिवाॅल्वर सटा दी व पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. इससे बाकी कर्मचारी भी काफी डर गये व सारा कैश लुटेरों को दे दिया. यही नहीं, लुटेरों ने कर्मियों की जेब में पड़े रुपये भी लूट लिये. साथ ही, सभी कर्मियों को लुटेरों ने दफ्तर से सटे हुए रूम में बंधक भी बना दिया व रूम व आॅफिस दोनों का दरवाजा बंद कर फरार हो गये.
इधर, कमरे में बंद कर्मियों ने शोर मचाया, तो पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एक स्कूल के कर्मचारियों ने आवाज सुनी और उन्होंने मौके पर आकर कमरे में बंद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को मुक्त किया. पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि बीते दो दिनों में पेट्रोल व डीजल की हुई बिक्री का कैश लुटेरे लेते गये. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. चाकंद थानाध्यक्ष चांद परवेज ने बताया कि जिले के सभी थानों को सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया है. वाहनों की सघन चेकिंग शुरू करने के लिए सूचना फ्लैश करायी गयी. इसके अलावा तकनीकी सेल से भी मदद ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement