दलाई लामा के प्रवचन कल्याणकारी : सांग्ये
कालचक्र पूजा के आयोजन में सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार, भारत के लोगों, बिहार के सीएम के साथ ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को दिया धन्यवाद बोधगया : बोधगया में आयोजित 34वीं कालचक्र पूजा में सहयोग करने के लिए सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन (सीटीए) के प्रधानमंत्री लोपसांग सांग्ये ने केंद्र सरकार के साथ ही सूबे […]
कालचक्र पूजा के आयोजन में सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार, भारत के लोगों, बिहार के सीएम के साथ ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को दिया धन्यवाद
बोधगया : बोधगया में आयोजित 34वीं कालचक्र पूजा में सहयोग करने के लिए सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन (सीटीए) के प्रधानमंत्री लोपसांग सांग्ये ने केंद्र सरकार के साथ ही सूबे के सीएम नीतीश कुमार का विशेष रूप से आभार जताया है. शनिवार को कालचक्र मैदान में दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कालचक्र पूजा की तैयारी का जायजा लेने विगत 23 दिसंबर को खुद सीएम नीतीश कुमार यहां आये थे.
कालचक्र मैदान सहित अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली थी. साथ ही गया के डीएम व एसएसपी ने भी अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ कालचक्र पूजा की व्यवस्था में सहयोग करने में जुटे हैं. भारत के नागरिकों, स्थानीय लोगों के साथ ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को सहयोग व सुरक्षा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया.
धार्मिक मित्र बनाने की अपील : तिब्बती पीएम ने कालचक्र पूजा में शामिल होने आये विभिन्न 90 देशों के श्रद्धालुओं व दलाई लामा के अनुयायियों से अपील की कि आपके जीवन में अनगिनत दोस्त हो सकते हैं, पर बोधगया के कालचक्र मैदान में बैठे अपने बगल के लोगों के साथ धार्मिक मित्रता कर लें. होटलों में भी बगल वाले कमरे में रहने वालों को धार्मिक मित्र बनाएं. इसके बाद अपने-अपने वतन वापस लौटने के बाद लोगों में दया, करुणा, अहिंसा व भाईचारे की भावना पैदा करने में जुट जाएं. यह अभी से ही शुरू कर दें. तभी आपका कालचक्र पूजा में शरीक होना सार्थक हो पायेगा. उन्होंने कहा कि बोधगया की पवित्र भूमि पर दलाई लामा का प्रवचन सुनना सौभाग्यशाली बनाता है.
तिब्बती शिविरों में डेढ़ लाख श्रद्धालु देख रहे लाइव प्रसारण
तिब्बती पीएम ने पहले तिब्बती भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि चीन द्वारा तिब्बती लोगों को कालचक्र पूजा में शामिल होने से रोके जाने के बाद दलाई लामा ने कहा था कि उनका आशीर्वाद तिब्बती लोगों को कालचक्र मैदान से ही मिलता रहेगा. पीएम सांग्ये ने कहा कि सीटीए ने वाइ-फाइ के माध्यम से धर्मशाला स्थित विभिन्न 15 शिविरों में रह रहे लोगों को यहां आयोजित कालचक्र पूजा का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की है. इसके माध्यम से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग शिविर में रह कर कालचक्र पूजा व प्रवचन का आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित पूजा में पिछले वर्षों से ज्यादा श्रद्धालु बोधगया पहुंचे हैं व यहां 90 देशों के लोग भी जुटे हैं. पीएम के संबोधन के दौरान श्रद्धालुओं ने बीच-बीच में तालियां बजा कर उनकी बातों का समर्थन किया.
कालचक्र मैदान में श्रद्धालुओं को संबोधित करते सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन के पीएम लोपसांग सांग्ये.