कालचक्र मैदान में प्रवचन करते बैद्ध धर्मगुरु दलाई लामा.

35 देशों की मीडिया कालचक्र पूजा का कर रही कवरेज बोधगया : 34वीं कालचक्र पूजा व दलाई लामा का प्रवचन का प्रकाशन व प्रसारण विश्व के कई देशों में किया जा रहा है. यहां 35 देशों की मीडिया टीम जुटी हुई है़ विभिन्न देशों के पत्रकारों द्वारा दलाई लामा व श्रद्धालुओं के साथ कालचक्र पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 4:29 AM

35 देशों की मीडिया कालचक्र पूजा का कर रही कवरेज

बोधगया : 34वीं कालचक्र पूजा व दलाई लामा का प्रवचन का प्रकाशन व प्रसारण विश्व के कई देशों में किया जा रहा है. यहां 35 देशों की मीडिया टीम जुटी हुई है़ विभिन्न देशों के पत्रकारों द्वारा दलाई लामा व श्रद्धालुओं के साथ कालचक्र पूजा के दौरान होनेवाली तमाम गतिविधियों की फोटो व संबंधित खबरें भेजी जा रही हैं. सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन के अधीन तिब्बत डॉट नेट के पदाधिकारी सह कालचक्र पूजा में प्रेस अफसर जंपेल सोनू ने बताया कि उनके कार्यालय से अब तक 35 देशों के पत्रकारों ने प्रवेश कार्ड बनवाया है. सभी का रजिस्ट्रेशन हुआ है व जांच के बाद उनके कार्ड जारी किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न समाचार पत्रों व चैनलों के साथ ही वियतनाम, आस्ट्रेलिया, नेपाल, मंगोलिया, रूस, यूके, यूएसए, कनाडा, अर्जेंटिना,श्रीलंका, जर्मनी, पोलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड,कंबोडिया, बांग्लादेश सहित 35 देशों के अखबार व चैनल के पत्रकारों व फोटोग्राफरों का इंट्री कार्ड बनाया गया है. रूस की पत्रकार इलमिवा हिमगुजिना व तिब्बत डॉट नेट की पत्रकार तेनजिन ने बताया कि दलाई लामा के प्रवचन व अन्य गतिविधियों की खबरें भेजी जा रही हैं. हालांकि, चीनी मीडिया ने इस आयोजन में दिलचस्पी नहीं ली है.
चीन के श्रद्धालुओं के लिए अलग दीर्घा:कालचक्र पूजा में आयोजन समिति द्वारा चीन से आये श्रद्धालुओं को विशेष तवज्जो व सुरक्षा प्रदान की गयी है. इनके लिए मंच के बिल्कुल करीब दीर्घा बनायी गयी है, जहां चीन से आये सभी श्रद्धालु एक साथ बैठ कर प्रवचन सुन रहे हैं. आयोजन समिति द्वारा चीन के श्रद्धालुओं की फोटोग्राफी करने पर भी रोक लगा दी गयी है. यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया, ताकि कोई चीनी श्रद्धालुओं की फोटोग्राफी न कर सके. शनिवार को चीनी श्रद्धालुओं की संख्या एक हजार से ज्यादा आंकी गयी.

Next Article

Exit mobile version