शराबबंदी पर मानव श्रृंखला में शामिल होने को लेकर बिहार NDA में फूट

गया / पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर इसी महीने 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने की बात पर एनडीए में फूट पड़ गयी है. जानकारी की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इस मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने की घोषणा की है. जीतनराम मांझी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 1:57 PM

गया / पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर इसी महीने 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने की बात पर एनडीए में फूट पड़ गयी है. जानकारी की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इस मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने की घोषणा की है. जीतनराम मांझी ने घोषणा की है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सदस्य इसमें शामिल नहीं होंगे. मांझी ने शराबबंदी को तालिबानी फरमान बताते हुए मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने की घोषणा की है. वहीं दूसरी ओर यह चर्चा है कि मांझी के इस फैसले से बिहार प्रदेश भाजपा के कई नेता नाराज हैं और मांझी के इस निर्णय की आलोचना की है.

गया में एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत के क्रम में मांझी ने यह कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की तस्करी करने वाले और अवैध रूप से बेचने वाले मोटी रकम कमा रहे हैं. मांझी ने कहा कि शराबबंदी के कानून में बिना बदलाव किये उसका समर्थन करना ठीक नहीं है. हाल में बीजेपी ने इस मानव श्रृंखला को सपोर्ट करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version