चाकंद के लिए कटा पहला रेल टिकट
गया: रेलवे की ओर गया शहर में यात्रियों के लिए विशेष जनरल टिकट केंद्र जेटीबीएस (जन-साधारण टिकट बुकिंग सेवक) की सुविधा दी जा रही है. इन केंद्रों से गया जंकशन पर आये बिना टिकट ले सकते हैं. शहर भर में 14 जेटीबीएस खोले जाने हैं, जिनमें चौथा जेटीबीएस शनिवार को गया जंकशन के निकास द्वार […]
गया: रेलवे की ओर गया शहर में यात्रियों के लिए विशेष जनरल टिकट केंद्र जेटीबीएस (जन-साधारण टिकट बुकिंग सेवक) की सुविधा दी जा रही है. इन केंद्रों से गया जंकशन पर आये बिना टिकट ले सकते हैं.
शहर भर में 14 जेटीबीएस खोले जाने हैं, जिनमें चौथा जेटीबीएस शनिवार को गया जंकशन के निकास द्वार (साइकिल स्टैंड) के सामने विष्णु होटल की बगल में खुल गया. केंद्र के संचालक का नाम ओम प्रकाश है. इस मौके पर गया के वाणिज्य पर्यवेक्षक लाल बाबू व महादेवा इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर काजल सिन्हा मौजूद थे. इस जेटीबीएस से पहला टिकट चाकंद स्टेशन के लिए काटा गया. जेटीबीएस से टिकट लेने में हर टिकट पर एक रुपया का कमीशन भी अंकित है.
केंद्र से पैसेंजर, मेल व एक्सप्रेस का जनरल टिकट सुबह के चार बजे से रात के नौ बजे तक मिलेगा. प्लेटफॉर्म टिकट भी जेटीबीएस से मिल जायेंगे. गौरतलब है कि शहर के तीन जगहों टिकारी रोड स्थित श्रीराम तिलकुट भंडार के समीप विनीता कुमारी, रेलवे हॉस्पिटल के समीप शाहीना परवीन व स्वराजपुरी रोड स्थित बीएच खान के समीप संजय कुमार सिंह द्वारा जेटीबीएस की सेवा दी जा रही है.