सिटी डीएसपी के पास पहुंचा गाय का मालिक
गया: कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा गुरुवार की देर रात स्वराजपुरी रोड के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से एक व्यक्ति से बरामद की गयी चोरी की गाय के मालिक की पहचान कर ली गयी है. यह गाय सिविल लाइंस थाने के पास स्थित गैराज मालिक विनोद कुमार की है. विनोद गाय की […]
गया: कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा गुरुवार की देर रात स्वराजपुरी रोड के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से एक व्यक्ति से बरामद की गयी चोरी की गाय के मालिक की पहचान कर ली गयी है.
यह गाय सिविल लाइंस थाने के पास स्थित गैराज मालिक विनोद कुमार की है. विनोद गाय की जानकारी लेते हुए सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के पास पहुंचा. सिटी डीएसपी ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश व कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर से बात की और विनोद को गाय वापस लौटने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि चोरी की गाय के साथ पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मखलौटगंज मुहल्ले के राजेंद्र सोनार को पकड़ा था. पुलिस ने राजेंद्र को जेल भेज दिया था और गाय को मानपुर स्थित गौरक्षिणी में रख दिया था.