महिला की जला कर हत्या!

मानपुर: गया जिले के मानपुर इलाके मुफस्सिल थाने की भोरे पंचायत के बदहपुर महादलित टोले में एक महिला को जला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 8:58 AM
मानपुर: गया जिले के मानपुर इलाके मुफस्सिल थाने की भोरे पंचायत के बदहपुर महादलित टोले में एक महिला को जला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया.

पुलिस मौके ने मृतका की सास उर्मिला देवी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी अनुसार, गुरुआ थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव के कृष्णा दास ने अपनी बेटी उषा की शादी दाे साल पहले बदहपुर गांव के प्रभु दास के बेटे शैलेंद्र दास के साथ की थी. उषा के पिता कृष्णा दास ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या हुई है.

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला ने पारिवारिक कलह के कारण आग लगाकर आत्महत्या की है. लेकिन, उसके पिता के आवेदन अनुसार पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस महिला की सास उर्मिला देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version