इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर का स्थानांतरण

गया : इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर का स्थानांतरण पटना हेड क्वार्टर के लिए हो गया है. उनकी जगह असिस्टेंट कमिश्नर की तैनाती की गयी है. असिस्टेंट कमिश्नर इंद्रजीत रविदास इससे पहले पटना मुख्यालय में तैनात थे. गौरतलब है कि गया रेंज का काम बतौर डिप्टी कमिश्नर डॉ पीएन शर्मा देख रहे थे. लगभग एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 4:54 AM

गया : इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर का स्थानांतरण पटना हेड क्वार्टर के लिए हो गया है. उनकी जगह असिस्टेंट कमिश्नर की तैनाती की गयी है. असिस्टेंट कमिश्नर इंद्रजीत रविदास इससे पहले पटना मुख्यालय में तैनात थे. गौरतलब है कि गया रेंज का काम बतौर डिप्टी कमिश्नर डॉ पीएन शर्मा देख रहे थे. लगभग एक वर्ष से वह गया रेंज का काम देख रहे थे.

अब उनका स्थानांतरण विभाग के मुख्यालय पटना में किया गया है. उनकी जगह इंद्रजीत रविदास सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे. गया इनकम टैक्स रेंज के तहत जहानाबाद, अरवल, सासाराम, कैमूर व औरंगाबाद जिले शामिल हैं. इन सभी जिलों का आयकर संबंधित काम गया से ही होता है.

Next Article

Exit mobile version