एक-दूसरे को नहीं जानते शिक्षक व छात्र

शेरघाटी: हेडमास्टर शिक्षक को नहीं पहचानते व शिक्षक किसी छात्र का नाम नहीं जानते. यह खुलासा जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में हुआ है. स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राओं की हालत देख जिलाधिकारी चिंता में पड़ गये. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि अचानक सुग्गी हाइस्कूल पहुंचे. स्कूल की बदहाली को देख वे स्तब्ध रह गये. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 8:52 AM
शेरघाटी: हेडमास्टर शिक्षक को नहीं पहचानते व शिक्षक किसी छात्र का नाम नहीं जानते. यह खुलासा जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में हुआ है. स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राओं की हालत देख जिलाधिकारी चिंता में पड़ गये. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि अचानक सुग्गी हाइस्कूल पहुंचे. स्कूल की बदहाली को देख वे स्तब्ध रह गये. उन्होंने हेडमास्टर को जम कर फटकार लगायी और स्कूल की दशा व दिशा सुधारने का निर्देश दिया. वहीं रसायनशास्त्र के शिक्षक जयराम सिंह के खिलाफ कार्रवाई का भी संकेत दिया. एसडीओ ज्योति कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निरीक्षण में हाइस्कूल की स्थिति बेहद दयनीय दिखी.
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने रसायन शास्त्र के शिक्षक जयराम सिंह से स्कूल के कुछ छात्रों का नाम पूछा, तो वह एक भी छात्र का नाम नहीं बता सके. वहीं स्कूल के हेडमास्टर से रसायन शास्त्र के शिक्षक कौन है पूछा गया तो वह यह भी नहीं बता सके.

Next Article

Exit mobile version