चार दिन बाद भी पुलिस ने नहीं किया मौका मुआयना

गया: जिले की पुलिस का बुरा हाल है. चोरी की वारदात होने पर वह मौके का मुआयना करना उचित नहीं समझती है. वह लिखित सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जिम्मेदारियों की खानापूर्ति करने में जुटी है.गौरतलब है कि शनिवार की रात में गया-टिकारी मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय यमुने में शनिवार की रात चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 8:52 AM
गया: जिले की पुलिस का बुरा हाल है. चोरी की वारदात होने पर वह मौके का मुआयना करना उचित नहीं समझती है. वह लिखित सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जिम्मेदारियों की खानापूर्ति करने में जुटी है.गौरतलब है कि शनिवार की रात में गया-टिकारी मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय यमुने में शनिवार की रात चोरों ने बंद कमरे का ताला तोड़ कर हजारों रुपये की राशन सामग्री चुरा ली थी. राशन सामग्री में करीब 10 क्विंटल चावल, दाल के अलावा अन्य चीजें भी शामिल हैं. इसके अलावा दो काॅमर्शियल सिलिंडर, फैन, कुरसी व टेबल को चोर चुरा ले गये हैं.

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि एमडीएम द्वारा तीन दिन पहले ही स्कूल को चावल व अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराये गये थे. खास बात यह भी है कि मध्य विद्यालय यमुने के साथ नव सृजित विद्यालय सोन बिगहा भी चलता है. इसकी राशन सामग्री भी मध्य विद्यालय यमुने के साथ ही रखी हुई थी.

स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि घटना की लिखित सूचना चंदौती थाने को रविवार को दे दी गयी थी, पर मंगलवार को स्कूल के बंद होने के समय तक चंदौती थाने की पुलिस घटनास्थल का जायजा लेने नहीं पहुंची. स्कूल प्रबंधन रविवार से चंदौती थाने की पुलिस का इंतजार कर रहा है.
प्रबंधन का कहना है कि जिस कमरे से चोरों ने राशन सामग्री चुरायी है उस कमरे की यथास्थिति को बरकरार रखा गया है ताकि पुलिस अपने नजरिये उसका छानबीन कर सके लेकिन पुलिस है कि वह इसे गंभीर घटना को मानने को तैयार ही नहीं है. चंदौती थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते कुछ दिनों से फोर्स कालचक्र पूजा को लेकर खासी व्यस्त है. इसकी वजह से मौके पर जाना नहीं हो सका है. बुधवार को घटनास्थल का मुआयना किया जायेगा साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version