इस बार चुनाव में बदल जायेंगे वोटों के समीकरण
गया : पिछले नगर निगम चुनाव में 15 पार्षदों ने दोगुना से अधिक मतों के अंतर व कुछ ने बड़े फासले से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया था. लेकिन, इस बार वैसा ट्रेंड नजर नहीं आ रहा है. समीकरण टूटने के आसार हैं. इसका मुख्य कारण आरक्षण है. आरक्षण के कारण कई पार्षदों को अपना चुनाव […]
गया : पिछले नगर निगम चुनाव में 15 पार्षदों ने दोगुना से अधिक मतों के अंतर व कुछ ने बड़े फासले से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया था. लेकिन, इस बार वैसा ट्रेंड नजर नहीं आ रहा है. समीकरण टूटने के आसार हैं. इसका मुख्य कारण आरक्षण है. आरक्षण के कारण कई पार्षदों को अपना चुनाव क्षेत्र बदलना पड़ रहा है. या परिस्थितिवश (महिला आरक्षित) अपनी जगह पर पत्नी को चुनावी समर में उतारे की रणनीति में जुटे हैं. आरक्षण सूची जारी होने के बाद कई नये चेहरे भी सामने आ गये हैं. वे भी लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. कई वार्डों में दबंग पार्षद एक साथ दंगल करने की तैयारी कर रहे हैं.
निकाय चुनाव में वर्तमान मेयर व डिप्टी मेयर के चुनावी वार्ड भी आरक्षण के दायरे में आ गये हैं. मेयर सोनी कुमारी इस बार वार्ड नंबर नौ से पूर्व मेयर आशा देवी के साथ दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुट गयी हैं. डिप्टी मेयर इस बार वार्ड 11 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यहां से पूर्व पार्षद अनिल शर्मा भी चुनाव मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे हैं. वार्ड पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा वार्ड 42 से चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. वार्ड पार्षद जितेंद्र वर्मा व विनोद मंडल ने भी अपने क्षेत्र बदल कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें सिर्फ वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार, गुड़िया देवी व पूर्व मेयर आशा देवी अपने पुराने चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
अदला-बदली करने की तैयारी: ार्ड पार्षद राजेश कुमार, शशि किशोर शिशु, सुरेंद्र प्रसाद, संतोष सिंह, प्रमोद नवादिया, खतीब अहमद खान व राकेश कुमार की सीट महिला आरक्षित होने के कारण समीकरण बदला-बदला नजर आ रहा है. ये सभी पार्षद अपनी-अपनी पत्नियों या संबंधियों को उतारने की तैयारी कर रहे हैं. उधर, वार्ड पार्षद सह पूर्व मेयर विभा देवी, अनीता अनु, संगीता मणि, सारिका वर्मा, सुधा सिन्हा व किरण देवी इस बार चुनाव मैदान में न उतर कर अपने पतियों को मैदान में उतारने की बात प्रचारित कर रही हैं.
यहां जीत हार के थे बड़े अंतर
पार्षद वोट प्रतिद्वंद्वी का वोट
राजेश कुमार 1049 675
जितेंद्र कुमार वर्मा 1688 779
विनोद मंडल 1053 539
विभा देवी 700 371
आशा देवी 1114 418
मोहन श्रीवास्तव 1652 28617
प्रमोद नवादिया 1492 261 20
धर्मेंद्र कुमार 758 273 21
शिवदास मोची 562 157 23
खतीब अहमद खान 1135 203 31
संगीता मणि 480 221 36
चितरंजन प्रसाद वर्मा 2302 409
सारिका वर्मा 1456 556
शशि किशोर शिशु 1147 416
सुधा सिन्हा 1723 670
मीना देवी 1159 492
सुरेंद्र प्रसाद 1324 640
संतोष सिंह 1429 540
किरण देवी 1704 757
गुड़िया देवी 852 327