चचेरे भाई ने झांसा देकर बहन को लॉज में बुलाया, साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
गया: गया जिले के डुमरिया प्रखंड के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई व उसके साथियों द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला उजागर हुआ है. महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाने में दी गयी शिकायत में पीड़िता का कहना […]
गया: गया जिले के डुमरिया प्रखंड के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई व उसके साथियों द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला उजागर हुआ है. महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाने में दी गयी शिकायत में पीड़िता का कहना है कि घटना 12 जनवरी की है.
वह गांव के पास ही स्थित एक सिलाई सेंटर से सिलाई सीख कर लौट रही थी. रास्ते में उसका चचेरे भाई मिला. उसने गया शहर में रह कर पढ़ाई कर रहे उसके भाई से मिलाने की बात कही. इस पर वह उसके साथ गया के लिए चल पड़ी. लेकिन, वह उसके भाई के कमरे में न ले जाकर अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं उसने बगल के कमरे से अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया और उसके साथियों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद गांव के पास लाकर छोड़ दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में नाबालिग ने बताया है कि घर पर पुुरुष गार्जियन के नहीं होने की वजह से उसने घटना की जानकारी घर में नहीं दी थी. पिता के आने के बाद उसने अपनी आपबीती सुनायी.
इस पर उसके पिता ने मैगरा थाने में संपर्क किया पर महिला पुलिस के नहीं होने की वजह से वहां के पुलिस कर्मियों ने गया स्थित महिला थाने में भेज दिया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही घटना की जांच जा रही है. फिलहाल आरोपित चचेरे भाई फरार है. आरोपित के अन्य साथियों के नाम व पता की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. बुधवार की देर शाम तक पीड़िता की मेडिकल जांच भी नहीं करायी गयी थी.