profilePicture

मेडिकल फर्स्ट इयर की छात्रा गायब, मामला दर्ज

गया: मगध मेडिकल कॉलेज की छात्रा मंगलवार की दोपहर से लापता है. वह एमएमबीएस फर्स्ट इयर में अध्ययनरत है. लापता हुई छात्रा की सूचना कॉलेज प्रिंसिपल व रूम मेट की ओर से मेडिकल थाने की पुलिस को दी गयी है. मेडिकल थाने की पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:50 AM
गया: मगध मेडिकल कॉलेज की छात्रा मंगलवार की दोपहर से लापता है. वह एमएमबीएस फर्स्ट इयर में अध्ययनरत है. लापता हुई छात्रा की सूचना कॉलेज प्रिंसिपल व रूम मेट की ओर से मेडिकल थाने की पुलिस को दी गयी है. मेडिकल थाने की पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना की सूचना कॉलेज प्रिंसिपल व हॉस्टल वार्डन की ओर से लापता हुई छात्रा के परिजनों को दी गयी है. गुमशुदा हुई छात्रा सिंघिया समस्तीपुर की रहनेवाली है.
थाने में दी गयी सूचना के मुताबिक एमएमबीएस फर्स्ट इयर की छात्रा कल्याणी सिंह मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे रूम से बाहर निकली. बाहर निकलने वक्त उसने अपनी रूम मेट को बताया था कि वह दवा लाने के लिए बाहर जा रही है. लेकिन, वापस नहीं लौटी है. वार्डन का यह भी कहना है कि लापता छात्रा के मोबाइल पर फोन किया गया, तो बंद मिला. सूचना यह भी है कि परीक्षा में बेहतर अंक नहीं आने की वजह से छात्रा तनावग्रस्त थी. मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही छात्रा की बरामदगी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि लापता हुई छात्रा के साथियों से भी पूछताछ की गयी है.
इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कॉलेज के कर्मियों से भी पूछताछ की गयी है. इधर वार्डन की ओर से लापता हुई छात्रा की बाबत भेजी गयी सूचना में कहा गया है कि छात्रा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हासिल होती है, तो वह कॉलेज प्रबंधन को तत्काल सूचित करें.

Next Article

Exit mobile version