भाजपा समेत कई संगठनों ने बनायी भागीदारी की योजना
गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी मंडप में गुरुवार को बैठक कर मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील सभी प्रकोष्ठ के सदस्यों से की. बैठक में सदस्यों को बताया गया कि एसडीओ से मिल कर विशेष जानकारी कार्यकर्ताओं को दे दी जायेगी. इस बैठक में कंचन कुमार सिन्हा, द्वारिकाधीश प्रसाद सिन्हा, विष्णुहरि उपाध्याय, विनोद पासवान, […]
गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी मंडप में गुरुवार को बैठक कर मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील सभी प्रकोष्ठ के सदस्यों से की. बैठक में सदस्यों को बताया गया कि एसडीओ से मिल कर विशेष जानकारी कार्यकर्ताओं को दे दी जायेगी. इस बैठक में कंचन कुमार सिन्हा, द्वारिकाधीश प्रसाद सिन्हा, विष्णुहरि उपाध्याय, विनोद पासवान, राकेश कुमार, नागेंद्र प्रसाद, पन्ना लाल वर्मा, विनीत सिंह, रमेश यादव, नारायण प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण व गजाधर गुप्त आदि शामिल थे. इधर ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने सविता विहार, केंदुई, स्थित झा निवास में गुरुवार को बैठक में शराबबंदी के समर्थन में बनने वाली मानव शृंखला में भाग लेने का निर्णय लिया. जानकारी देते हुए जिला संयोजक गजेंद्र कुमार झा ने कहा कि इसके लिए जिला व प्रखंड इकाई के सदस्यों को निर्देश दिया गया है.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के साथ अन्य मौजूद थे. इधर लोजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगंज में बैठक कर मानव शृंखला में भाग लेने पर विचार किया. जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष तौसीफुर रहमान खां ने कहा कि 21 जनवरी को मानव शृंखला में भाग लेने का निर्देश सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिया गया है. बैठक में जावेद अख्तर खां, वीरेंद्र सिंह, सुधा देवी, रीता गहलौत, मनोज कुमार चंद्रवंशी, नवीन कुमार व मोहित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक व नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने मानव शृंखला में भाग लेने का निर्णय बैठक आयोजित कर लिया है. जानकारी देते हुए प्रधान महासचिव शंकर चौधरी ने बताया कि शृंखला में भाग लेने के लिए शिक्षक अपने प्रति सरकार के नीतियों के खिलाफ कली पट्टी लगाकर शृंखला में भाग लेंगे. जब तक शिक्षकों को समान वेतन का लाभ नहीं दिया जायेगा, तब तक यह विरोध जारी रहेगा. भारतीय विद्यालय रसोईया संघ ने गुरुवार को गांधी मैदान में बैठक आयोजित कर मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का निर्णय लिया है. बैठक में पुनिता देवी, मंजू देवी, ललिता देवी, बबिता देवी, मनमतिया देवी, आनंदी देवी, कांति देवी, नीलम देवी, शोभा देवी, कांति देवी, बेबी देवी व सुनीता देवी आदि मौजूद थीं.