टिकारी : 70 किलोमीटर में खड़े होंगे लोग
टिकारी: मानव शृंखला को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए टिकारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को विधि सह प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा व टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी अभियान को सफल के लिए बनायी […]
टिकारी: मानव शृंखला को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए टिकारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को विधि सह प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा व टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी अभियान को सफल के लिए बनायी जानेवाली मानव शृंखला को यादगार बनाने के लिए आप सब तत्पर हैं.
यह बड़े ही गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी सुन रहे हैं कि शराबबंदी के समर्थन में मानव शृंखला बनाने की योजना बनायी गयी है, वे इसे सराहनीय कार्य बता रहे हैं. सबके सहयोग से बिहार का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा पायेगा. पूरा देश इससे प्रेरणा लेगा.