मशाल से दिया शराबबंदी का संदेश
गया:" शनिवार काे विशाल ह्यूमन चेन बनाये जाने से पहले शुक्रवार काे समाहरणालय से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व डीएम कुमार रवि ने किया. इससे पहले डीएम व एसएसपी ने बैलून उड़ा मद्य निषेध को लेकर जागरूकता का संदेश दिया. इसके बाद समाहरणालय से गांधी मैदान तक निकले मशाल जुलूस का नेतृत्व किया. […]
गया:" शनिवार काे विशाल ह्यूमन चेन बनाये जाने से पहले शुक्रवार काे समाहरणालय से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व डीएम कुमार रवि ने किया. इससे पहले डीएम व एसएसपी ने बैलून उड़ा मद्य निषेध को लेकर जागरूकता का संदेश दिया. इसके बाद समाहरणालय से गांधी मैदान तक निकले मशाल जुलूस का नेतृत्व किया. इसमें समाहरणालय के अधिकारी, कर्मचारी, जदयू नेता, कार्यकर्ता व आम लाेग शामिल हाेते चले गये. इससे हुजूम बढ़ता चला गया. शराबमुक्त व नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए आयाेजित मानव शृंखला में लाेग आगे आयें, यह संदेश दिया गया. लाेगाें से अपील की गयी कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण बिहार के निर्माण में अपनी सहभागिता जताएं.
जदयू महानगर के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने बताया कि मानव शृंखला में पीएचइडी सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा व जदयू के गया जिला संगठन प्रभारी अभिराम शर्मा के अलावा जिले के जदयू विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य अधिकारियों को निर्धारित जगह पर रहने की जिम्मेवारी साैंपी गयी है.
वहीं, डीएम ने बताया कि मानव शृंखला में सेटेलाइट, वेबसाइट या ड्राेन के माध्यम से तसवीरें ली जायेगी. इसलिए माथे पर टाेपी या फिर रिबन बांध कर लोग रहेंगे, ताकि तसवीर आ सके. उन्हाेंने बताया कि रूट निर्धारित किया जा चुका है. ह्यूमन चेन में पानी, प्राथमिक इलाज कीट, चिकित्सक, एएनएम व वाहन हर थाेड़ी दूर पर रिजर्व में रखे गये हैं. फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखी गयी है, ताकि जब जरूरत पड़े ताे तत्काल उसकी मदद ली जा सके.