इस बीच, सोमवार को अस्पताल प्रबंधन ने मैथ्यू को छुट्टी दे दी. बोधगया थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि लार्न मैथ्यू को बोधगया थाने में लाया गया और बातचीत कर उनके घरवालों से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि बीमार होने से पहले वह डहरिया बिगहा स्थित तारा टेंपल में रह रहा था. उसके अन्य साथी व सामान भी मंदिर में ही मौजूद थे. थाने में कागजी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें तारा मंदिर तक पहुंचा दिया गया. उल्लेखनीय है कि विगत 18 जनवरी को गया-डोभी रोड में टहलने के दौरान मैथ्यू की हालत बिगड़ गयी थी. सहादेव खाप के लोगों ने उसे बरामद कर बोधगया पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया था.