अमेरिकी नागरिक को अस्पताल से मिली छुट्टी, मंदिर में लिया ठौर
बोधगया: अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के रहनेवाले लार्न मैथ्यू लियेबरमैन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सोमवार को उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल के पदाधिकारियों ने बोधगया पुलिस के हवाले कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक लार्न मैथ्यू अब स्वस्थ है व उसे फिलहाल अस्पताल में रखने की आवश्यकता नहीं है. लार्न मैथ्यू को बोधगया […]
बोधगया: अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के रहनेवाले लार्न मैथ्यू लियेबरमैन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सोमवार को उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल के पदाधिकारियों ने बोधगया पुलिस के हवाले कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक लार्न मैथ्यू अब स्वस्थ है व उसे फिलहाल अस्पताल में रखने की आवश्यकता नहीं है. लार्न मैथ्यू को बोधगया पुलिस ने 18 जनवरी को बीमार हालत में मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया था. साथ ही, यूएस कंसुलेट से संपर्क कर मैथ्यू के परिजनों की भी तलाश की जा रही है.
इस बीच, सोमवार को अस्पताल प्रबंधन ने मैथ्यू को छुट्टी दे दी. बोधगया थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि लार्न मैथ्यू को बोधगया थाने में लाया गया और बातचीत कर उनके घरवालों से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि बीमार होने से पहले वह डहरिया बिगहा स्थित तारा टेंपल में रह रहा था. उसके अन्य साथी व सामान भी मंदिर में ही मौजूद थे. थाने में कागजी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें तारा मंदिर तक पहुंचा दिया गया. उल्लेखनीय है कि विगत 18 जनवरी को गया-डोभी रोड में टहलने के दौरान मैथ्यू की हालत बिगड़ गयी थी. सहादेव खाप के लोगों ने उसे बरामद कर बोधगया पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया था.