प्रो कुसुम कुमारी को दी बधाई

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक के कार्यकाल समाप्त होने पर राजभवन सचिवालय द्वारा एमयू की वरीय शिक्षक प्रो कुसुम कुमारी को एमयू का अस्थायी कुलपति बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है. आगामी नौ फरवरी को प्रो इश्तियाक का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा व 10 फरवरी से अगले आदेश तक प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 8:43 AM
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक के कार्यकाल समाप्त होने पर राजभवन सचिवालय द्वारा एमयू की वरीय शिक्षक प्रो कुसुम कुमारी को एमयू का अस्थायी कुलपति बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है.

आगामी नौ फरवरी को प्रो इश्तियाक का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा व 10 फरवरी से अगले आदेश तक प्रो कुसुम कुमारी मगध विश्वविद्यालय के अस्थायी कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करेंगी. इसकी सूचना मिलते ही प्रो कुमारी को शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया. मंगलवार को दर्शनशास्त्र व महिला सशक्तीकरण विभाग स्थित अपने कक्ष में मौजूद प्रो कुमारी को कई शिक्षकों व कर्मचारी संघ के महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक ने कुलपति बनाये जाने पर बधाई दी.

हालांकि, प्रो कुमारी ने कहा कि फिलहाल उन्हें राजभवन का निर्देश प्राप्त नहीं हो सका है, पर सूचना मिली है. उल्लेखनीय है कि प्रो कुसुम कुमारी दर्शनशास्त्र की शिक्षक हैं व महिला सशक्तीकरण विभाग की निदेशक भी हैं.

Next Article

Exit mobile version