दो ट्रेनों में छापे, शराब बरामद

गया: गया-धनबाद रेलखंड स्थित ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर छह लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से एक युवक शराब लेकर उतरनेवाला है. पुलिस ने त्वरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 8:43 AM
गया: गया-धनबाद रेलखंड स्थित ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर छह लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से एक युवक शराब लेकर उतरनेवाला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फतेहपुर के रहनेवाले सनुक मांझी को छह लीटर शराब के साथ पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि शराब, पॉकेटमार व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए एक स्पेशल टीम बनी है. इस टीम में एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआइ व पांच जवान शामिल हैं. यह टीम मानपुर स्टेशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलायेगी. इधर, जीआरपी ने जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी कर नौ बोतल विदेशी शराब, 15 केन बीयर व 60 पाउच देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक मानपुर का जगन्नाथ चौधरी बताया जाता है. दोनों युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version