बौद्ध श्रद्धालुओं से पटा बोधगया

बोधगया: 2557 वीं बुद्ध जयंती पर बोधगया में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. कालचक्र मैदान से लेकर महाबोधि मंदिर के बाहर लाल पत्थर पर डेरा जमाये बौद्ध श्रद्धालुओं से बोधगया पट चुका है. पर्यटन सीजन के समाप्त होने के बाद लंबे समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

बोधगया: 2557 वीं बुद्ध जयंती पर बोधगया में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. कालचक्र मैदान से लेकर महाबोधि मंदिर के बाहर लाल पत्थर पर डेरा जमाये बौद्ध श्रद्धालुओं से बोधगया पट चुका है.

पर्यटन सीजन के समाप्त होने के बाद लंबे समय तक बोधगया में बौद्ध तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की कम संख्या के कारण सुनसान पड़े बोधगया में आज-कल बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने आये बौद्ध श्रद्धालुओं की उपस्थिति से माहौल बदला-बदला सा है. हालांकि, उनके लिए प्रवास की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण यत्र-तत्र डेरा डाल कर बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने के प्रति उत्सुक दिख रहे हैं.

श्रद्धालु महाबोधि मंदिर के आसपास सड़कों के किनारे डेरा डाल रखे हैं. श्रद्धालुओं में महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के शामिल हैं. कालचक्र मैदान में भी बुद्ध जयंती समारोह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आयोजन को लेकर महाबोधि मंदिर को पंचशील पताखों व झालर लाइट से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version