डिजिटल लेन-देन के गुर सीखना चाहते हैं, तो आज पहुंचे गया कॉलेज
गया : नोटबंदी की घोषणा के बाद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के प्रति केंद्र सरकार सक्रिय हो गयी है. इस कार्य में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसी योजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) से जुड़े डिजिटल पेमेंट के प्लेटफॉर्म भीम एप व आधार नंबर […]
गया : नोटबंदी की घोषणा के बाद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के प्रति केंद्र सरकार सक्रिय हो गयी है. इस कार्य में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसी योजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) से जुड़े डिजिटल पेमेंट के प्लेटफॉर्म भीम एप व आधार नंबर और डिजिटल पेमेंट से जुड़ी निजी कंपनियां पेटीएम व अन्य साधनों के जरिये डिजिटल लेन-देन के सुरक्षित तरीकों से लोगों को जागरूक करने को लेकर शनिवार को गया कॉलेज परिसर में डिजि धन मेले का आयोजन किया गया है.
इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह व सूबे के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी करेंगे. इस मेले में क्लासिकल सिंगर उर्वशी चौधरी भी शिरकत करेंगी और डिजिटल लेन-देन से संबंधित अपनी प्रस्तुति पेश करेंगी. साथ ही डिजिटल लेन-देन से संबंधित डॉक्यूमेंटरी फिल्में भी दिखायी जायेंगी. अगर कोई व्यक्ति डिजिटल लेन-देन से संबंधित गुर सीखना चाहते हैं तो वह इस मेले के जरिये लाभ उठा सकता हैं. साथ ही साथ कोई व्यक्ति डिजिटल लेन-देन से संबंधित अपने स्मार्ट फोन में भीम एेप लोड करवाना चाहते हैं तो उन्हें यह सुविधा दी जायेगी.
आधार नंबर डाला, अंगूठा लगाया और निकल जायेंगे रुपये
मेला में करीब 50 स्टॉल लगाने की तैयारी हो रही है. डिजि धन मेले का आइडिया मुख्यत: केंद्र सरकार का है. लेकिन, इस मेले को बिहार सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग नियंत्रित कर रहा है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव मोहम्मद एस फैसल गया पहुंच चुके हैं. डीएम ने बताया कि डिजिटल लेन-देन के तहत पहली बार उन्होंने आधार नंबर का प्रयाेग कर माइक्रो एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया. वह प्रयास सफल रहा. वैसा बैंक खाता, जिसमें आधार नंबर जुड़ा है, उस खाते से आधार नंबर के जरिये बहुत आसानी से रुपयों की निकासी कर सकते हैं. उसमें सिर्फ अंगूठा लगाना है.
आज गया कॉलेज में सुबह से शाम तक 500 एमबीपीएस की इंटरनेट सेवा फ्री
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव मोहम्मद एस फैसल ने प्रेसवार्ता में बताया कि डिजिटल लेन-देन से संबंधित किसी प्रकार का कोई संशय किसी भी व्यक्ति के मन में है, तो वे शनिवार को गया कॉलेज आएं. उन्हें डिजिटल लेन-देन से संबंधित हर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए करीब 20 स्टॉल विभिन्न बैंकों के द्वारा लगाये जायेंगे. साथ ही तीन स्टॉल यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया (यूआइडीएआइ) व नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) द्वारा लगाये जा रहे हैं. सभी स्टॉलों पर एयरटेल के जरिये वाइ-फाई की नि:शुल्क सुविधा दी गयी है. जो व्यक्ति गया कॉलेज परिसर में आयेगा, उन्हें वाइ-फाई का कोड उनके मोबाइल फोन पर आ जायेगा. उन्होंने बताया कि गया कॉलेज में डीएम के द्वारा डिजि धन मेला को लेकर बेहतर व्यवस्था की गयी है.