नीतीश कुमार को BJP नेता की बड़ी नसीहत, कहा-ऐसी बातें ना करें
गया : भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए एक बार फिर उन पर निशाना साधा है. गया के अतिथि गृह में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार का कोई नुमाईंदा अगर कहता है […]
गया : भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए एक बार फिर उन पर निशाना साधा है. गया के अतिथि गृह में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार का कोई नुमाईंदा अगर कहता है कि केंद्र सरकार ने बजट में बिहार के साथ पाकिस्तान की तरह सलूक किया है, तो यह केवल सस्ती लोकप्रियता के लिये प्रयोग किया गया शब्द है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार महात्मा बुद्ध की भूमि है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री ने कहा है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं होगा.
गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हल्की बातें ना करें. गिरिराज ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने जो चुनाव के पहले वादा किया था कि बिहार को एक लाख 21 हजार करोड़ की योजना देंगे वो जमीन पर उतर रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि वह बिहार की सड़कों का मसला हो या ग्रामीण सड़कों का, गिरिराज ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र से मिले पैसों को खर्च नहीं किया जा रहा है. गिरिराज ने आगामी चुनाव वाले सभी राज्यों में भाजपा के सरकार बनने की बात कही.