Advertisement
सोशल मीडिया के दौर में भी ग्रीटिंग कार्ड्स का क्रेज बरकरार
गया: मंगलवार को वेलेंटाइंस डे है. इसे दुनिया भर के प्रेमी युगल मनाते हैं. इस दिन प्रेमी एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स, फूल या मिठाई देकर प्यार का इजहार करते हैं. सोशल मीडिया के बढ़ते चलन ने शुभकामनाओं व रिश्ते की गरमाहट के इजहार के खास मौकों को वाट्सएप मैसेज व फेसबुक पोस्ट में समेट […]
गया: मंगलवार को वेलेंटाइंस डे है. इसे दुनिया भर के प्रेमी युगल मनाते हैं. इस दिन प्रेमी एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स, फूल या मिठाई देकर प्यार का इजहार करते हैं.
सोशल मीडिया के बढ़ते चलन ने शुभकामनाओं व रिश्ते की गरमाहट के इजहार के खास मौकों को वाट्सएप मैसेज व फेसबुक पोस्ट में समेट दिया है. लोग वाट्सएप या फेसबुक पर महज एक संदेश डाल कर रिश्ते निभा रहे हैं, लेकिन वेलेंटाइंस डे को लेकर ग्रीटिंग कार्ड्स का बाजार गुलजार हो गया है. पारंपरिक कार्ड्स के अलावा म्यूजिकल कार्ड भी बाजारों में बिक रहे हैं. कार्ड्स के साथ ही गुलाब भी बाजारों में खूब बिक रहे हैं. कार्ड बेचनेवाले दुकानदार आलोक जैन, अमित कुमार व संतोष कुमार ने बताया कि म्यूजिकल कार्ड के साथ ही गुलदस्ते की अधिक मांग है. ग्रीटिंग कार्ड, फूलों के अलावा टेडी बियर की भी खूब डिमांड है. टेडी बियर लड़कियां खूब पसंद करती हैं.
क्यों मनाते हैं वेलेंटाइंस डे
किंवदंती है कि वेलेंटाइंस डे तीसरी सदी में रोम में हुए संत वेलेंटाइन की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है. बताया जाता है कि तीसरी सदी में रोम में क्लॉडियस नाम का एक राजा था. क्लॉडियस का मानना था कि विवाह करने से पुरुष की शक्ति व बुद्धि कम हो जाती है. उसने इसी पूर्वाग्रह के चलते अपने राज्यों में शादी-विवाह पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. यहां तक कि उसने अपने सैनिकों की शादियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. संत वेलेंटाइन ने इस फरमान का पुरजोर विरोध किया व राज्य के लोगों को व सैनिकों को शादी करने के लिए न केवल प्रेरित किया बल्कि कइयों की शादियां करवायीं. इससे गुस्साये क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को सलीब पर चढ़ा दिया था. तभी से 14 फरवरी को वेलेंटाइंस डे के रूप में मनाया जाने लगा.
एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाता है वेलेंटाइन वीक
वेलेंटाइंस डे तो 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन इसकी अनौपचारिक शुरुआत एक सप्ताह पहले ही हो जाती है. इस पूरे सप्ताह को वेलेंटाइन वीक कहा जाता है. वेलेंटाइन वीक सात फरवरी से शुरू होता है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी (टेडी बीयर), प्रॉमिस डे, किस डे व इसके बाद 14 फरवरी को वेलेंटाइंस डे मनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement