मंडावर नदी से जल लेकर यज्ञस्थल पहुंचे श्रद्धालु

धर्म-कर्म. बांकेबाजार में श्री सीता-राम महायज्ञ का शुभारंभ पथलगट्टा घाट से लिया कलश में जल बांकेबाजार : प्रखंड के पर्वतीय सूर्य एवं शिव मंदिर जीर्णोद्धार तथा निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री सीता-राम महायज्ञ व रामचरितमानस नवाहपरायण पाठ महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:47 AM

धर्म-कर्म. बांकेबाजार में श्री सीता-राम महायज्ञ का शुभारंभ

पथलगट्टा घाट से लिया कलश में जल
बांकेबाजार : प्रखंड के पर्वतीय सूर्य एवं शिव मंदिर जीर्णोद्धार तथा निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री सीता-राम महायज्ञ व रामचरितमानस नवाहपरायण पाठ महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा में भाग लेने के लिए अहले सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचने लगे. मंदिर परिसर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मुख्य बाजार होते हुए मंडावर नदी स्थित पथलगट्टा घाट से अपने-अपने कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञाचार्य सुधीर शर्मा ने लोगों को संकल्प के बाद जलभरी का कार्यक्रम संपन्न करवाया.
पर्वतीय सूूर्य व शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सह यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष अलखदेव प्रसाद यादव ने बताया कि भव्य कलश यात्रा में लगभग दो हजार श्रद्धालु उपस्थित हुए. कलश यात्रा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व पेयजल की व्यवस्था की गयी. कलश यात्रा में स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह भी शामिल हुए. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार दांगी, सचिव रामप्रसाद सिंह दांगी के अलावा बीडीओ संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख अबीता कुमारी, थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, रामचंद्र प्रसाद, अरविंद राय, सुनील कुमार, दिलीप पासवान सहित सैकड़ों लोगों कलश यात्रा का कार्य संपन्न कराया.
कई कथावाचक करेंगे भगवान की लीलाओं का वर्णन
बांकेबाजार में आयोजित नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ सह रामचरितमानस नवाहपरायण पाठ में कई कथावाचक उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों को अपने श्रीमुख से पौराणिक शास्त्रों में वर्णित भगवान की लीलाओं का रसपान करायेंगे. इसकी तैयारियों को कमेटी की ओर से अंतिम रूप िदया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version