करमापा के नेतृत्व में निकला कंग्यूर प्रोसेशन

बोधगया : बोधगया में आयोजित इंटरनेशनल काग्यू मोनलम चेन्मो के समापन से पहले शुक्रवार को काग्यू पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी के नेतृत्व में महाबोधि मंदिर परिसर में काग्यूर प्रोसेशन निकाला गया. इसमें करमापा व अन्य वरीय लामाओं के हाथों में दंड व अन्य बौद्ध लामाओं के कंधे पर धार्मिक ग्रंथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:48 AM

बोधगया : बोधगया में आयोजित इंटरनेशनल काग्यू मोनलम चेन्मो के समापन से पहले शुक्रवार को काग्यू पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी के नेतृत्व में महाबोधि मंदिर परिसर में काग्यूर प्रोसेशन निकाला गया. इसमें करमापा व अन्य वरीय लामाओं के हाथों में दंड व अन्य बौद्ध लामाओं के कंधे पर धार्मिक ग्रंथ कांग्यूर रखा था. धार्मिक अनुष्ठान के तहत निकाला गया कांग्यूर प्रोसेशन में शामिल करमापा व बौद्ध लामाओं ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना व मंदिर के परिक्रमण पथ की तीन बार परिक्रमा की.

इस दौरान धार्मिक ग्रंथ कांग्यूर व करमापा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों में खादा लेकर खड़े रहे व अपने धर्मगुरु व धार्मिक ग्रंथ का नमन करते रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच करमापा ने धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया. अब रविवार को काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा का समापन होगा व इस दौरान बौद्ध लामाओं द्वारा भिक्षाटन किया जायेगा. बौद्ध लामा अपने हाथों में भिक्षापात्र लेकर चलेंगे व श्रद्धालु उसमें दान देंगे.
काग्यू मोनलम चेन्मो के समापन से पहले महाबोधि मंदिर में धार्मिक ग्रंथ कांग्यूर लेकर बौद्ध लामाओं ने की परिक्रमा
रविवार को संपन्न हो जायेगी बोधगया में चल रही इंटरनेशनल काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा, बौद्ध लामा करेंगे भिक्षाटन

Next Article

Exit mobile version