बोधगया में 20 करोड़ से बनेगा सुपर मार्केट

निर्णय. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मिली मंजूरी बोधगया : बोधगया में सुपर मार्केट बनाने के लिए नगर पंचायत की स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) ने 20 करोड़ 16 लाख रुपये की मंजूरी दी है. सुपर मार्केट का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गयी है व नगर विकास विभाग से इसकी स्वीकृति मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:51 AM

निर्णय. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मिली मंजूरी

बोधगया : बोधगया में सुपर मार्केट बनाने के लिए नगर पंचायत की स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) ने 20 करोड़ 16 लाख रुपये की मंजूरी दी है. सुपर मार्केट का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गयी है व नगर विकास विभाग से इसकी स्वीकृति मिलते ही पीपीपी के तहत मार्केट तैयार करने के लिए निविदा निकाली जायेगी. सुपर मार्केट में 374 दुकानें व 14 रेस्टोरेंट के साथ ही जनसुविधा व पार्किंग के लिए स्थान मुहैया कराया जायेगा. शुक्रवार को नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी. इसके साथ ही बीटीएमसी ढलान के पास पहले से स्थित शौचालय के स्थान पर डीलक्स शौचालय का भी निर्माण किया जाना है.
इसके लिए नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी द्वारा समन्वय आश्रम के उत्तर सड़क के पार चिल्ड्रेन पार्क बनाने के लिए 66 लाख 36 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है. जल्द ही उपरोक्त योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के बजट पर भी चर्चा की गयी. किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के कारण अब बजट को लेकर आगामी 21 फरवरी को बैठक की जायेगी. बैठक में अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सदस्य अनीता कुमारी, जय सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार शामिल हुए.
बिरला धर्मशाला के पास बननेवाले सुपर मार्केट की डीपीआर तैयार
नगर विकास विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद पीपीपी के तहत मार्केट बनाने के लिए निकाला जायेगा टेंडर

Next Article

Exit mobile version