बिहार विप चुनाव : पप्पू यादव पर दर्ज होगा आचार संहित उल्लंघन का मामला

गया : बिहार विधान परिषद चुनाव में अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह के नामांकन में सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. पप्पू यादव ने अपने पार्टी के नेता भवानी सिंह का समर्थन किया. भवानी सिंह ने गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन भरा. पप्पू यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:49 PM

गया : बिहार विधान परिषद चुनाव में अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह के नामांकन में सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. पप्पू यादव ने अपने पार्टी के नेता भवानी सिंह का समर्थन किया. भवानी सिंह ने गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन भरा. पप्पू यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिक्षा माफियाओं पर जमकर हमला बोला. पप्पू ने कहा कि शिक्षा माफियाओं को नंगे तार से लटका देना चाहिए. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष की शिक्षा माफिया से मिलीभगत है. पप्पू यादव इस दौरान अपनी गाड़ी से आयुक्त कार्यालय पहुंचे.

वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से कहा गया कि पप्पू यादव द्वारा बिना अनुमति के आयुक्त कार्यालय में गाड़ी ले जाने की वजह से उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version