रेसक्यू जंकशन के बच्चों से मिले पर्यटक
गया : जापान से आये पर्यटक रविवार को गया जंकशन स्थित रेस्क्यू जंकशन पहुंचे. पर्यटकों ने बच्चों का हाल-चाल जाना. उन्होंने पढ़ाई, खेल-कूद के बारे में जानकारी ली. जंकशन के मैनेजर अमित कुमार से बच्चों को रेस्क्यू कराने से संबंधित बातचीत की. है. उन्होंने उनके प्लान व बच्चों को रखने के तरीके भी जाने. पर्यटक […]
गया : जापान से आये पर्यटक रविवार को गया जंकशन स्थित रेस्क्यू जंकशन पहुंचे. पर्यटकों ने बच्चों का हाल-चाल जाना. उन्होंने पढ़ाई, खेल-कूद के बारे में जानकारी ली. जंकशन के मैनेजर अमित कुमार से बच्चों को रेस्क्यू कराने से संबंधित बातचीत की. है. उन्होंने उनके प्लान व बच्चों को रखने के तरीके भी जाने. पर्यटक बच्चों के साथ रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ डांस भी किया. उन्होंने संस्था के सदस्यों को बताया कि वह हरसंभव उनका सहयोग करेंगे. मौके पर जापान से आये सेना कोयामा, सोजी कोयामा, जेन मे, तोमो तोसी, किसुमी ओहोरी आदि थे.