गया : गैंग रेप मामले में नये सिरे से शुक्रवार की दोपहर से जांच शुरू हो गयी. मुफस्सिल पुलिस व महिला थाने की पुलिस ने गैंग रेप पीड़िता की एक सहेली को शुक्रवार की दोपहर पूछताछ के लिए उठा लिया. उस छात्रा से करीब आधे घंटे तक पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बातचीत की. संबंधित मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से कतरा रही है.
गौरतलब है कि गैंगरेप मामले की पीड़िता अस्पताल से घर लौटने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए खुद के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की बात का खुलासा किया था. साथ ही गैंग रेप में अहम भूमिका निभाने वाली एक छात्रा के नाम का भी खुलासा किया था. यह बात मीडिया में आते ही पुलिस शुक्रवार को सक्रिय हो गयी है. सबसे पहले पीड़िता की सहेली को मामले की सच्चाई तक पहुंचने के ख्याल से पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी. सूत्रों का कहना है कि संबंधित मामले में छात्रा से अहम सवाल पुलिस ने पूछे हैं, जिसे कलमबंद का रिकार्ड भी किया गया है.