पीड़िता के पक्ष में राजनीतिक संगठन हुए लामबंद

डीआइजी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग गया : स्कूल की छात्रा से गैंगरेप का मामला गरमाते ही जा रहा है. कुछ देर से ही सही पर अब विभिन्न राजनीतिक संगठन पीड़िता के समर्थन में लामबंद होकर उतर गये हैं. गोलबंद होकर विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने डीआइजी सौरभ कुमार से मिल कर पुलिस की कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 6:33 AM

डीआइजी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग

गया : स्कूल की छात्रा से गैंगरेप का मामला गरमाते ही जा रहा है. कुछ देर से ही सही पर अब विभिन्न राजनीतिक संगठन पीड़िता के समर्थन में लामबंद होकर उतर गये हैं. गोलबंद होकर विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने डीआइजी सौरभ कुमार से मिल कर पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाया व चिंता भी जतायी. साथ ही निष्पक्ष जांच व दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. इसके अलावा पीड़ित छात्रा को शीघ्र न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है. गौरतलब है कि 20 फरवरी को स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी से घर लौटने के दौरान 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था.
संबंधित मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे दिन पीड़िता के बयान व जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपित जो दिव्यांग है, उसे दोषी करार देते हुए गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अस्पताल से वापस घर लौटने के बाद शुक्रवार को पीड़िता द्वारा दिये गये बयान ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. छात्रा का दावा है कि जिसे पुलिस ने पकड़ा है, वह निर्दोष है. उसके साथ दुष्कर्म करनेवाले चार लोग कोई और ही हैं, जो पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं.
इसके अलावा भी कुछ और लोग इस षड़यंत्र में शामिल हैं. यह बातें प्रकाश में आते ही विभिन्न राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी सक्रिय हो गये हैं. सभी दल पीड़िता के पक्ष में खड़े होकर न्याय की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने में जुट गये हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, कांग्रेस, इंटक के प्रदेश व जिला के पदाधिकारी डीआइजी से मिले. डीआइजी के समक्ष विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पीड़िता के पक्ष में अपनी बात रखी व न्याय की गुहार लगायी.
डीआइजी ने एसएसपी से की बात: लामबंद हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बातें सुनने के बाद डीआइजी ने एसएसपी से बात की और मामले की जानकारी ली. उन्होंने एसएसपी को संबंधित मामले की जांच को हैंडल करने का आदेश दिया. साथ ही पूरी गहराई से हर घटना क्रम की जांच करते हुए दोषी को पकड़ने व पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुमंत कुमार, रालोसपा के जेनरल सेक्रेटरी विनय कुशवाहा, भाजपा के राम प्रवेश पासवान, कांग्रेस युवा नेता प्रिय रंजन डिंपल, इंटक के अशोक कुमार सिंह,सुनील कुमार सिन्हा,राकेश कुमार आनंद कुमार सिन्हा आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version