छह दिन बाद आयी लैब की याद

छात्रा से गैंगरेप. डीआइजी का निर्देश, एफएसएल की टीम करेगी जांच गया : मानपुर में छात्रा से गैंगरेप की घटना की जांच के लिए अब स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एसएफएसएल) की मदद ली जायेगी. घटना के छह दिन गुजर जाने के बाद अब तकनीकी साक्ष्य जुटाये जाने के लिए डीआइजी के आदेश पर जिला पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 6:33 AM

छात्रा से गैंगरेप. डीआइजी का निर्देश, एफएसएल की टीम करेगी जांच

गया : मानपुर में छात्रा से गैंगरेप की घटना की जांच के लिए अब स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एसएफएसएल) की मदद ली जायेगी. घटना के छह दिन गुजर जाने के बाद अब तकनीकी साक्ष्य जुटाये जाने के लिए डीआइजी के आदेश पर जिला पुलिस ने एसएफएसएल की टीम को बुलाया है. डीआइजी सौरभ कुमार ने एसएसपी गरिमा मलिक व वजीरगंज कैंप डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह को इस बाबत आदेश दिये हैं. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीम को बुलावा भेजा गया है,
पर वजह चाहे जो भी रही हो, वह अब तक नहीं पहुंच सकी है. गौरतलब है कि फॉरेंसिक साइंस लैब घटनास्थल से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाने का काम करती है. जुटाये गये साक्ष्यों की जांच होती है. साथ ही अपराधी व पीड़ित से जुड़े सैंपल को जिसे पुलिस ने बरामद किया है या फिर घटनास्थल पर मौजूद है, उनका मिलान किया जाता है. जांच में सैंपल सही पाये जाने पर अपराध व अपराधी की पुष्टि हो जाती है.
एसएफएसएल की रिपोर्ट अपराधियों को सजा दिलाने में कारगर साबित होती है. डीआइजी का कहना है कि डीएसपी वजीरगंज को तत्काल प्रभाव से एसएफएसएल की टीम को बुलाने को कहा गया है. छात्रा से गैंगरेप की घटना के छह दिन गुजर चुके हैं. ऐसे में एसएफएसएल की टीम को घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिल पायेंगे, इसमें संदेह है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामलों में जितनी त्वरित जांच की जाती है, साक्ष्य उतने ही मजबूत होते हैं. देर होने से कई साक्ष्यों को मिटाये जाने का खतरा रहता है.
स्कूल प्रबंधन ने दिया सहयोग का भरोसा: नेशनल हेराल्ड स्कूल के डायरेक्टर संतन कुमार ने कहा कि छात्रा के साथ हुई घटना से स्कूल प्रबंधन गहरे सदमे है. संबंधित मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जांच में दोषी पाये जानेवालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. पुलिस-प्रशासन संबंधित मामले में पूरी संवेदनशीलता से कार्य करे व पीड़िता को न्याय दे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच में स्कूल प्रबंधन पुलिस-प्रशासन को हर संभव सहयोग करेगा.

Next Article

Exit mobile version