सिंघपुर जंगल से 950 ग्राम अफीम व लकड़ियां जब्त

29वीं वाहिनी एसएसबी के कमाडेंट हरेकृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि सिंघपुर जंगल में काफी मात्रा में जंगल में पेड़ की कटाई हो रही है. साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. इसके बाद कार्रवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 7:38 PM

बाराचट्टी. 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमाडेंट हरेकृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि सिंघपुर जंगल में काफी मात्रा में जंगल में पेड़ की कटाई हो रही है. साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. तत्पश्चात सिंघपुर जंगल में एसएसबी कैंप बीबीपेशरा, फॉरेस्ट विभाग बाराचट्टी और बाराचट्टी पुलिस के द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन कराया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सिंघपुर में सर्च के दौरान जंगल के बीच में एक आरा मशीन संपूर्ण सेट, डीजल इंजन के साथ तथा आरा मशीन के आसपास भारी मात्रा में जंगल से काटी गयी लकड़ियां नजर आयीं. जब इस स्थान को बारीकी से सर्च किया गया तो बगल में पत्थर के दरार से 950 ग्राम अफीम जब्त हुई. बरामद लकड़ी और अफीम को एसएसबी बीबीपेसरा, फॉरेस्ट विभाग तथा बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से बाराचट्टी थाना और फॉरेस्ट डिपो बाराचट्टी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस संबंधित मामले को लेकर आवश्यक जानकारी जुटा रही है कि धंधे में कौन-कौन से लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version