गया/बोधगया : बोधगया थाना क्षेत्र के बगाही निवासी 40 वर्षीय सिद्धेश्वर यादव की शुक्रवार की देर रात उनके भतीजे ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. शनिवार को बोधगया पुलिस ने शव बरामद कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया.
बोधगया थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे राजेंद्र यादव ने अपने चाचा सोमर यादव के बेटे के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सिद्धेश्वर यादव पड़ोसी गांव कन्हौल में आयोजित वैवाहिक समारोह में भाग लेने गये थे.
देर रात वह अपने घर लौट रहे थे. कन्हौल व बगाही गांव के बीच स्थित बधार में एक कुएं के पास घात लगाये हमलावरों ने हमला कर सिद्धेश्वर यादव की हत्या कर दी और शव को कुएं में डाल दिया. शनिवार की सुबह तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. तब उनकी हत्या का खुलासा हुआ.
थानाध्यक्ष ने बताया है कि भूमि विवाद व पारिवारिक कारणों को लेकर उनकी हत्या की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.